राजेंद्र तिवारी
जगदलपुर 27 जनवरी ;अभी तक; कलेक्टर रजत बंसल ने शहर में गत दिनों लोकार्पित सर्वसुविधायुक्त लाला जगदलपुरी माॅर्डन ई-लाईब्रेरी में सभी सुविधाएं सुनिश्चित कर एक आदर्श लाईबे्ररी का स्वरूप देने को कहा है।
उन्होंने कहा कि हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि प्रख्यात साहित्यकार लाला जगदलपुरी के नाम से स्थापित यह लाईब्रेरी उनके ख्याति के अनुरूप पूरे बस्तर संभाग एवं छत्तीसगढ़ राज्य के प्रमुख लाईब्रेरी के रूप में स्थापित हो सके। उन्होंने अधिकारियों को लाईब्रेरी की सुरक्षा एवं साफ-सफाई आदि की समीक्षा करते हुए इसके पुख्ता एवं समुचित व्यवस्था करने को कहा। अधिक से अधिक लोगों को इस लाईब्रेरी का सदस्य बनाने तथा सभी लोगों का अनिवार्य रूप से पहचान पत्र देने के भी निर्देश दिए गये। श्री बंसल ने आगामी 03 फरवरी को पुस्तकालय समिति की बैठक आयोजित करने की जानकारी भी दी। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, प्रभारी शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान, सहायक परियोजना अधिकारी राजीव गांधी शिक्षा मिशन अशोक पांडे एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
Post your comments