पन्ना संवाददाता
पन्ना एक मई ;अभी तक; जिले के गुनौर थाना अंतर्गत ग्राम लुहरगांव निवासी काग्रेस नेेता श्री निवास शुक्ला का शव संदिग्’ध परिस्थ्तिियो मे खेत मे पाया गया है जानकारी के अनुसार साइकिल ले कर श्री शुक्ला 30 अप्रैल को गांव से खेत साईकिल से गये हूये थे तथा वह शाम तक वापिस नही लोटे तो परिजनो द्वारा खेत पर जाकर देखा गया लेकिन वह वहंा नही मिले ।
दूसरे दिन सुबह एक मई को पांच सो मीेटर दूर आंम के पेडे के पास उनका शव पडा हूआ था उनके पुत्र श्री विष्णु शुक्ला द्वारा उक्त जानकारी गा्रम वासियो तथा पुलिस को दी गई पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर पंचनामा बनाया तथा मर्ग कायम कर मृतक का पोस्ट मार्टम के लिये शव को स्वास्थ केन्द्व भेजा गया । फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। आखिर उनकी मौत किन कारणाांे के चलते हूई है यह विवेचना के बाद ही स्पस्ट हो सकेगा। है परिवार जनो ने मामले की निष्पक्ष जांच कराये जानंे की मांग की है। ।