महावीर अग्रवाल
मंदसौर / गुना २५ सितम्बर ;अभी तक; मीडिया सेल प्रभारी श्रीमती डॉली गुप्ता ने बताया की दिनांक 25/9/2020 माननीय महानिदेशक / संचालक लोक अभियोजन मध्यप्रदेश भोपाल पुरुषोत्तम शर्मा के द्वारा कोविड 19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के सभी वन्य जीव संरक्षण की समीक्षा मीटिंग ली गई । बैठक में राज्य समन्वयक श्रीमती सुधा विजय भदोरिया एवं प्रदेश के सभी जिला समन्वयकों वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे । सभी वन्य जीव संरक्षण जिला समन्वयकों को निर्देशित किया गया कि वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के प्रकरण जो अत्यधिक संवेदनशील हैं wild life criminal से संबंधित है उन्हें चिन्हित किया जाए और सूचीबद्ध कर शीघ्र निराकरण हेतु निर्देश दिए गए वन्य जीव संरक्षण अधिनियम अनुसूची एक एवं दो के अनुसार वन्य जीव की जानकारी जांच कर प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए गए ।
वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के प्रकरणों में सूक्ष्मता से अध्ययन कर प्राथमिकता से पुराने प्रकरणों का निराकरण किया जाने के निर्देश और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के सजा के प्रतिशत में वृद्धि किए जाने के निर्देश दिए गए । जिला लोक अभियोजन कार्यालय गुना से वन्य जीव संरक्षण जिला समन्वयक श्री राजेश आर्य समीक्षा बैठक में उपस्थित रहे ।
Post your comments