दीपक शर्मा
पन्ना 19 मार्च अभीतक /पवई तहसील मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर मोहन्द्रा मार्ग पर ग्राम पटोरी में वन विभाग एवं राजस्व की भूमि पर गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था, सीमांकन की कार्यवाही पाश्चत्य वन तथा पुलिस बल के अमले के द्वारा कार्यवाही की गई। जिसमें उक्त कार्यवाही की गई ज्ञात हो कि उक्त व्यक्ति द्वारा 9 हैक्टेयर भूमि पर अवैध कब्जा कर अपने उपयोग मे लिया जा रहा था। उक्त कार्यवाही में एसडीओं कल्पना दुबें, वन परिक्षेत्र अधिकारी नीतेश पटेल, वन परिक्षेत्र अधिकारी रैपुरा राजित द्विवेदी वन परिक्षेत्र अधिकारी मोहन्द्रा अभय दुबे सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
Post your comments