महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ७ फरवरी ;अभी तक; दिनांक 5 फरवरी से प्रतिदिन मंदसौर विधानसभा क्षेत्र में मध्यप्रदेश शासन की विकास यात्रा निकाली जा रही है । इसी तारतम्य में मंगलवार को विकास यात्रा ने वार्ड नं. 26, 29, 30, 31, 32, 33 का भ्रमण किया। विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया व नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर के नेतृत्व में विकास यात्रा में जिले के अधिकारियों-कर्मचारियों व पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मध्यप्रदेश शासन के विकास के कामों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकास यात्रा लेकर वार्डों में भ्रमण किया।
इस अवसर पर भारत सरकार की हुडकों संस्था के डायरेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला भाजपा दक्षिण मण्डल अध्यक्ष श्री अजय आसेरी, उत्तर मंडल अध्यक्ष श्री अरविन्द सारस्वत, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती निर्मला गुप्ता, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक व रेडक्रास सोसायटी चेयरमैन श्री प्रीतेश चावला, विकास यात्रा मंदसौर नगर प्रभारी श्री नरेश चंदवानी, पूर्व भाजपा जिला महामंत्री श्री अजयसिंह चौहान, सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह तहसीलदार मुकेश सोनी, नपा सभापतिगण श्रीमती निर्मला चंदवानी, श्रीमती दीपमाला रामेश्वर मकवाना, निलेश जैन, पार्षदगण श्रीमती बब्बन युसुफ गौरी, श्रीमती माया भावसार, श्रीमती भावनाजयप्रकाश पमनानी, कमलेश सिसौदिया एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंदसौर नगर के 7 वार्डों का भ्रमण किया।
मंगलवार को विकास यात्रा के शुभारंभ पर सभी जनप्रतिनिधियों ने सर्वप्रथम भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें विधायक, नपाध्यक्ष सहित नपा के जनप्रतिनिधियों ने मंच पर हितग्राहियों को बुलाकर उनके हित लाभ के पत्रकों का वितरण किया। इस अवसर पर नपा परिषद् के द्वारा नामांतरण के 31, प्रधानमंत्री आवास के 8, सम्बल योजना के 5, पेंशन के 3 एवं मजदूर डायरी के 4 हितग्राहियों को विधायक एवं नपाध्यक्ष ने स्वीकृति पत्रों का वितरण किया। इस अवसर पर महिला बाल विकास के द्वारा संचालित लाडली लक्ष्मी योजना के 22, प्रधानमंत्री मातृ वंदना के 14 स्वीकृति पत्रों का भी वितरण किया।
इस अवसर पर विधायक श्री सिसौदिया ने कहा कि यह विकास यात्रा औपचारिकता नहीं बने, इसके लिये कार्यकर्ता घर-घर जाएं जो भी पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं से वंचित है उन्हें इसका लाभ दिलाने का प्रयास करे। आपने कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने जो भी काम किया उससे प्रदेश में बदलाव देखने को मिला है। जिले के मेडिकल कॉलेज बन रहा है, नगर चारो और फोरलेन सड़कों से जुड़ चुका है। शिवना शुद्धिकरण की योजना स्वीकृत हा चुकी हैं शीघ्र ही कार्य प्रारभ हो जायेगा। नपा के द्वारा भी दो स्थानों पर पम्प हाउस का काम शुरू किया गया है। इनका निर्माण शीघ्र पूरा होना जरूरी है।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि शासन की जितनी भी हितग्राही मूलक योजनाएं है नपा के अधिकारी कर्मचारी इन योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहे है। नपा ने नामांतरण प्रकरणों के त्वरित निराकरण की पहल की है ताकि आमजनों को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं होना पड़े। कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष अजय आसेरी ने भी विचार रखे। संचालन मण्डल महामंत्री नीतिन ब्रिजवानी ने किया।
इस अवसर पर विधायक श्री सिसौदिया ने कहा कि यह विकास यात्रा औपचारिकता नहीं बने, इसके लिये कार्यकर्ता घर-घर जाएं जो भी पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं से वंचित है उन्हें इसका लाभ दिलाने का प्रयास करे। आपने कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने जो भी काम किया उससे प्रदेश में बदलाव देखने को मिला है। जिले के मेडिकल कॉलेज बन रहा है, नगर चारो और फोरलेन सड़कों से जुड़ चुका है। शिवना शुद्धिकरण की योजना स्वीकृत हा चुकी हैं शीघ्र ही कार्य प्रारभ हो जायेगा। नपा के द्वारा भी दो स्थानों पर पम्प हाउस का काम शुरू किया गया है। इनका निर्माण शीघ्र पूरा होना जरूरी है।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि शासन की जितनी भी हितग्राही मूलक योजनाएं है नपा के अधिकारी कर्मचारी इन योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहे है। नपा ने नामांतरण प्रकरणों के त्वरित निराकरण की पहल की है ताकि आमजनों को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं होना पड़े। कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष अजय आसेरी ने भी विचार रखे। संचालन मण्डल महामंत्री नीतिन ब्रिजवानी ने किया।
खानपुरा क्षेत्र में हुआ विकास यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत- मंगलवार को विकास यात्रा का खानपुरा के नीलगर मोहल्ला, रावण रोड़, खानपुरा मेन रोड़ आदि स्थानों पर ऐतिहासिक स्वागत किया गया। विकास यात्रा को लेकर विधायक, नपाध्यक्ष एवं किसान नेता बंशीलाल गुर्जर क्षेत्रवासियों के बीच पहुंचे तो उन्होनंे सभी जनप्रतिनिधियों का साफा बांधकर व शाल ओड़ाकर सम्मान किया। नीलगर मोहल्ला में सादिक मामा मित्र मण्डल, रावण रोड़ पर प्रवीण बघेरवाल मित्र मण्डल, खानपुरा मेन रोड़ पर राजेश बोहरा, नलवाया मित्र मण्डल, कमलेश सिसौदिया मित्र मण्डल ने स्वागत किया।
कई निर्माण कार्यों का भूमिपूजन हुआ, आंगनवाड़ी केन्द्र का लोकार्पण भी किया- इस दौरान विधायक श्री सिसौदिया, भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गुर्जर, नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती चावला, दक्षिण मण्डल अध्यक्ष श्री आसेरी, लोकनिर्माण समिति सभापति श्रीमती चंदवानी व क्षेत्रिय पार्षदों ने खानपुरा में कई निर्माण कार्यो का अलग-अलग स्थानों पर भूमिपूजन किया। इन निर्माण कार्यों पर लगभग 40 लाख रू. की राशि नपा व्यय करेगी। इस दौरान खानपुरा में आंगनवाड़ी केन्द्र का लोकार्पण भी फिता काटकर किया गया।
ये हुए यात्रा में शामिल- विकास यात्रा मंे पार्षद प्रतिनिधि राकेश भावसार, युसुफ गौरी, बब्बू पमनानी, रामेश्वर मकवाना, नगेन्द्रसिंह चौहान, पं. किशोर शास्त्री, इमरान अब्बासी, दिलीप ग्वाला, भेरूलाल साहु, सतीश नागर, प्रहलाद डगवार, हाजी गुलाम नबी शेख, रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, खूबचंद पहलवान, दिनेश दिवान, संजय राठौर सम्राट, विनोद डगवार, राकी यादव, राजू अखेरिया, सतीश कपूर, प. अरूण शर्मा, शानुभाई, सादिक हुसैन, पार्षद प्रतिनिधिगण नरेन्द्र बंधवार, विनय दुबेला, विक्रम भैरवा, गोवर्धन कुमावत, दीपक गाजवा, भाजपा नेता राजाराम तंवर, अजीजुल्लाह खान, नरेन्द्र पंवार, अशोक लवाणी, राजेश गुर्जर, श्रवण रजवानिया, भानुप्रतापसिह सिसौदिया, पुलकित पटवा, भेरूलाल साहू, प्रवीण बघेरवाल, बादल शर्मा, धर्मेन्द्र जटिया, विपिन भादविया, रवि अग्रवाल, कोमलदास वैष्णव, महेन्द्र सिसौदिया, नपा प्रभारी राजस्व अधिकारी दिनेश बघेरवाल, लेखापाल गौरव नलवाया, कार्यपालन यंत्री पी.एस. धारवे, कार्यालय अधीक्षक अजय मारोठिया, स्टोर कीपर राजेन्द्र नीमा भी शामिल हुए।
कई निर्माण कार्यों का भूमिपूजन हुआ, आंगनवाड़ी केन्द्र का लोकार्पण भी किया- इस दौरान विधायक श्री सिसौदिया, भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गुर्जर, नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती चावला, दक्षिण मण्डल अध्यक्ष श्री आसेरी, लोकनिर्माण समिति सभापति श्रीमती चंदवानी व क्षेत्रिय पार्षदों ने खानपुरा में कई निर्माण कार्यो का अलग-अलग स्थानों पर भूमिपूजन किया। इन निर्माण कार्यों पर लगभग 40 लाख रू. की राशि नपा व्यय करेगी। इस दौरान खानपुरा में आंगनवाड़ी केन्द्र का लोकार्पण भी फिता काटकर किया गया।
ये हुए यात्रा में शामिल- विकास यात्रा मंे पार्षद प्रतिनिधि राकेश भावसार, युसुफ गौरी, बब्बू पमनानी, रामेश्वर मकवाना, नगेन्द्रसिंह चौहान, पं. किशोर शास्त्री, इमरान अब्बासी, दिलीप ग्वाला, भेरूलाल साहु, सतीश नागर, प्रहलाद डगवार, हाजी गुलाम नबी शेख, रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, खूबचंद पहलवान, दिनेश दिवान, संजय राठौर सम्राट, विनोद डगवार, राकी यादव, राजू अखेरिया, सतीश कपूर, प. अरूण शर्मा, शानुभाई, सादिक हुसैन, पार्षद प्रतिनिधिगण नरेन्द्र बंधवार, विनय दुबेला, विक्रम भैरवा, गोवर्धन कुमावत, दीपक गाजवा, भाजपा नेता राजाराम तंवर, अजीजुल्लाह खान, नरेन्द्र पंवार, अशोक लवाणी, राजेश गुर्जर, श्रवण रजवानिया, भानुप्रतापसिह सिसौदिया, पुलकित पटवा, भेरूलाल साहू, प्रवीण बघेरवाल, बादल शर्मा, धर्मेन्द्र जटिया, विपिन भादविया, रवि अग्रवाल, कोमलदास वैष्णव, महेन्द्र सिसौदिया, नपा प्रभारी राजस्व अधिकारी दिनेश बघेरवाल, लेखापाल गौरव नलवाया, कार्यपालन यंत्री पी.एस. धारवे, कार्यालय अधीक्षक अजय मारोठिया, स्टोर कीपर राजेन्द्र नीमा भी शामिल हुए।