महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ६ फरवरी ;अभी तक; मध्यप्रदेश शासन की विकास यात्राओं के क्रम में मंदसौर नगर में भी नपा परिषद् के सहयोग से जिला प्रशासन के द्वारा मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा निकाली जा रही है। इसी तारतम्य में विकास यात्रा ने वार्ड नं. 1, 3, 8, 14 एवं 40 का भ्रमण किया। लोकप्रिय वरिष्ठ विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया व नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर के नेतृत्व में जिले के अधिकारियों-कर्मचारियों एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गणमान्य नागरिकों के साथ सोमवार को जनता कॉलोनी, अयोध्या बस्ती, किटीयानी, मंगलम विहार, पटेल नगर, कोठारी कॉलोनी आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया व विकास कार्यों के संबंध में नागरिकों से चर्चा की।
भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर, भजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्रू बाबूलाल चौहान, भाजपा उत्तर मण्डल अध्यक्ष श्री अरविन्द सारस्वत, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला, रेडक्रास सोसायटी चेयरमेन श्री प्रीतेश चावला, भाजपा जिला मंत्री श्रीमती प्रीति रोखले, शासकीय महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी, क्षेत्रीय पार्षद मंजू अनिल मालवीय आदि के साथ विधायक व नपाध्यक्ष ने विकास यात्रा को लेकर वार्डों में भ्रमण किया।
यात्रा के प्रारंभ में विधि महाविद्यालय के सामने विशाल मंच पर हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना के 15, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के 15, हितग्राहियों के स्वीकृति पत्रों का विरण किया गया। इसी मौके पर भवन/भूखण्ड के 20 नामांतरण स्वीकृति पत्र, 5 नल कनेक्शन कार्ड भी बांटे गये। सोमवार व रविवार दोनों दिवस मिलाकर अब तक नपा के द्वारा 70 से अधिक नामांरतण स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया। दोनों दिवस लाड़ली लक्ष्मी योजना के 45 व प्रधानमंत्री मातृवंदना के 31 स्वीकृति पत्रों का भी वितरण हुआ।
सोमवार को यात्रा शुभारंभ पर विधायक श्री सिसौदिया ने कहा कि जनता को जिस विकास की अपेक्षा होती है हमारी सरकार ने उस अपेक्षा को पूरा करने का प्रयास किया है। हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिल रहा है। आपने कहा कि गांधीसागर में जो फेस्टीवल चल रहा है उससे पूरे जिले में रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे। आपने इस मौके पर नगर के विकास पर चर्चा में कहा कि मंदसौर नगर चारों और फोरलेन से जुड़ चुका है।
भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि साढ़े पांच माह के नपाध्यक्षीय कार्यकाल में रमा गुर्जर के नेतृत्व वाली परिषद ने नामांतरण प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया है। ढाई हजार नामांतरण प्रकरण लम्बित थे जिनमें से 1500 नामांतरण प्रकरण स्वीकृत हुए है। सफाई के मामले में मंदसौर की स्थिति अन्य नगरों से बेहतर है और मंदसौर नम्बर वन पर आये ऐसा पुरी परिषद प्रयास कर रही है। विकास यात्रा में 32 निर्माण कार्यों के भूमिपूजन भी हो रहे है, इससे नगर में विकास के नये आयाम देखने को मिलेंगे।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि नपा परिषद विकास को लेकर सजग है। विकास यात्रा जनता व जनप्रतिनिधियों के संवाद का माध्यम बनेगी और इस यात्रा में जो भी आपके सुझाव आयेंगे हम उन सुझावों के अनुरूप विकास को आगे बढ़ायेंगे।
वार्ड नं. 1 व 3 में हुआ विकास यात्रा का भव्य स्वागत- इस विकास यात्रा का वार्ड नं. 1 के झुग्गी झोपड़ी क्षेत्र व वार्ड नं. 3 के कोठारी कॉलोनी में भव्य स्वागत किया गया। विधायक व नपाध्यक्ष का नागरिकों ने ऐतिहासिक स्वागत किया। इस दौरान कई स्थानों पर विाधयक श्री सिौदिया, भाजपा नेता श्री गुर्जर व श्री चावला का साफा बांधकर स्वागत किया। नागरिकों ने विकास यात्रा पर पुष्पवर्षा की। विकास यात्रा का मंगलम विहार में भी भव्य स्वागत हुआ। कोठारी कॉलोनी में कन्हैयालाल सोनगरा, यूनिवर्सल जीम परिवार ने भी भव्य स्वागत किया।
कई निर्माण कार्यों का हुआ भूमिपूजन-विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री सिसौदिया, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गुर्जर, नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती चावला, लोक निर्माण सभापति श्रीमती चदंवानी, भाजपा उत्तर मंडल अध्यक्ष श्री सारस्वत आदि ने जनता कॉलोनी वार्ड नं. 8 में 3.42 लाख रू. की लागत से बनने वाले सीसी कार्य, वार्ड नं. 40 अयोध्या बस्ती की गलियों में व व्यायामशाला में होने वाले सीसी कार्य, वार्ड नं. 1 में किटयानी पानी की पुरानी टंकी से डुप्लेक्स में सिसौदिया मकान तक 9 लाख रू. की लागत से बनने वाली सड़क, डूपलेक्स में राजेश उपाध्याय वाली रोड़ की सड़क का जो कि 16 लाख रू. की लागत से बनेगी इनका भूमिपूजन किया गया। सोमवार को इन पांचों स्थानों पर लगभग 52 लाख रू. के निर्माण कार्यों का विकास यात्रा के दौरान भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षदगण प्रीतम पंचोली, श्रीमती मंजू अनिल मालवीय भी उपस्थित थे।
महात्मा गांधी व लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर हुआ माल्यार्पण- विकास यात्रा के शुभारभ के पूर्व विधायक एवं नपाध्यक्ष ने पार्षदगणों के साथ राष्ट्र पिता महात्मा गाधी की लॉ कॉलेज में स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं यात्रा समापन पर संजीत नाका पर स्थित महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने भी माल्यार्पण में सहभागिता की। लॉ कॉलेज में पौधारोपण भी किया गया।
इन्होनंे की यात्रा में सहभागिता- विकास यात्रा के अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी शिवलाल शाक्य, तहसीलदार मुकेश सोनी, सीएमओ सुधीर कुमार सिंह, नपा सभापतिगण रमेश ग्वाला, निर्मला चंदवानी, निलेश जैन, पार्षदगण आशीष गौड़, प्रीतम पंचोली, सुनीता भावसार, प्रमिला संजय गोयल, शाहीद मेव, सुनीता नंदलाल गुजरिया, रेखा राजेश सोनी,राकेश भावसार, युसुफ भाई, भावना जयप्रकाश पमनानी, कमलेश सिसौदिया, गोरर्धन कुमावत, दीपक गाजवा, गरिमा हितेन्द भाटी, मंजू अनिल मालवीय, स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसेडर राजाराम तंवर, अजीजुल्लाह खान, भाजपा मण्डल महामंत्री मयंक मावर, रॉकी यादव, मण्डल पदाधिकारीगण चन्द्रशेखर निगम, गणेश फगवार, कन्हैयालाल सोनगरा, अम्बालाल चौहान, विजय सुराणा, टीटू गुप्ता, टीटू चावला, संजय जैन, पूर्व सभापति श्रवण रजवानिया, विनोद डगवार, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष निर्मला गुप्ता, भजपा नेता जुझारलाल गायरी, बंशी राठौर, प्रहलाद डगवार, सादिक हुसैन, शानुभाई, पं. अरूण शर्मा, महेन्द्र सिसौदिया, भानुप्रतापसिंह सिसौदिया, भारत कोठारी, पुलकित पटवा, जितेश पण्ड्या, केशरीमल जटिया, राजेश गुर्जर, महेन्द्र परिहार, खूबचंद पहलवान, महिला नेत्री रेणु पण्ड्या, रमा माथुर, किरण मण्डोवरा, अरविन्द नवले, नपा प्रभारी राजस्व अधिकारी दिनेश बघेरवाल, मंगेश नवले, अशोक प्रधान ने भी सहभागिता की।