विकास यात्रा पहुची मेलखेडा मण्डल, विधायक श्री धाकड़ ने लाखो के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन 

6:46 pm or February 15, 2023
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर , गरोठ १५ फरवरी ;अभी तक;  बुधवार को विकास यात्रा का ग्राम बालोदा में कन्या पूजन कर विधायक श्री देवीलाल जी धाकड़ शुभारंभ किया। सभा को संबोधित करते हुए विधायक श्री देवीलाल धाकड़ ने कहा भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में हमारा मध्यप्रदेश विकास और उन्नति के नए अध्याय लिख रहा हैं। गांव-गांव में पक्की सड़कें, सर्वसुविधायुक्त अस्पताल, उन्नत विद्यालय, हर घर जल और कौशल विकास व रोजगार जैसी सौगातों के फलस्वरूप हर नागरिक के चेहरे पर मुस्कान नजर आ रही है। विकास यात्रा बुधवार को बलोदा, लखमखेड़ी, भामखेड़ी, आनंदीपूरा, भूणकी, एरी, बघुनिया, खींची का खेड़ा, सुरावत का खेड़ा, आल का खेड़ा, भुड़िया रुंडी, सकरा खेड़ी और कुण्डला बुजुर्ग पहुंची। जहाँ आमजन ने विकास यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस दौरान विधायक श्री देवीलाल धाकड़ ने  अनेक योजना के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किए।
बुधवार को ग्राम भामखेड़ी में पहुंची विकास यात्रा को देवीलाल धाकड़ ने संबोधित किया और आमजन की समस्याओं को जाना और तत्काल संबंधित अधिकारी को दिशा निर्देश देकर उनकी समस्या का निराकरण करवाया। यात्रा के दौरान विधायक निधि से बने सीसी रोड लागत 5.50 लाख का लोकार्पण किया व सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याण योजना की जानकारी दी । विधायक देवीलाल धाकड़ के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम हुआ। यहां लाडली लक्ष्मी बेटियां को प्रमाण पत्र वितरित किए और  विद्यालय में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए ग्रामीणों की मांग पर विधायक निधि से ग्राम भोजपुर में पानी की टंकी के 1 लाख रूपए व सार्वजनिक चबूतरा 50 हजार रूपए स्वीकृत किए। कुंडला खुर्द में विधायक धाकड़ ने कहा केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों की सरकार है आज किसानों को जीरों प्रतिशत ब्याज पर ऋण मिल रहा है। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। किसानों को सम्मान स्वरूण 10 हजार रूप सम्मान निधि मिल रही हैं। यहां नाली निर्माण 3.21 लाख व निर्मल नीर कुप निर्माण 6.21 लाख का भूमिपुजन किया गया। बघुनिया में 11 लाख की लागत से बनने वाली मुक्तिधाम परिसर की बाउंड्रीवाल निर्माण का भूमिपुजन किया गया। यहां 50 हजार की लागत से बनने वाले सार्वजनिक चबुतरा निर्माण का भी भूमिपुजन किया गया। भामखेड़ी और आनंदीपुरा में यात्रा का भव्य स्वागत हुआ। विधायक धाकड़ ने कहा विकास यात्रा में दिख रही भीड और लोगों का उत्साह सरकार के प्रति विश्वास जता रही हैं। इसी के चलते आमजन विकास यात्रा से जुड़ रहा है।
 ग्राम भामखेड़ी में उपस्थित जन को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी एवं जन संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना, तत्काल संबंधित अधिकारी को दिशा निर्देश देकर उनकी समस्या का निराकरण किया! लाडली बिटियाओ को लाडली लक्ष्मी के प्रमाण पत्र वितरित किये ।
 ग्राम पंचायत उदल्याखेड़ी के गांव आनंदपुरा में प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही फूलचंद बलराम जी को गृह प्रवेश करवा कर बधाई दी! डीपी की समस्या को लेकर संबंधित विभाग के कर्मचारी को निर्देशित किया! विधायक निधि से डेढ़ लाख पेवर ब्लॉक एवं डेढ़ लाख रुपए शासकीय विद्यालय की बाउंड्रीवॉल के स्वीकृत किए ।