महावीर अग्रवाल
मंदसौर १४ मई ;अभी तक; पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विक्रम नगर स्टेशन पर 14 मई, 2023 को आयोजित कार्यक्रम में माननीय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव एवं माननीय सांसद श्री अनिल फिरोजिया द्वारा विक्रम नगर स्टेशन एवं कड़छा स्टेशन पर नवनिर्मित स्टेशन भवन का लोकार्पण माननीय महापौर श्री मुकेश टटवाल एवम अन्य स्थानीय गणमान्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री रजनीश कुमार सहित वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर, उप मुख्य इंजीनियर गतिशक्ति, मंडल इंजीनियर दक्षिण, मंडल वाणिज्य प्रबंधक, मंडल संकेत एवम दूरसंचार इंजीनियर सहित अन्य अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित रहे।