महावीर अग्रवाल
मंदसौर 27 जनवरी ;अभी तक; जिला पुरात्तव एवं पर्यटन परिषद मंदसौर ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मंदसौर में पर्यटन लोगो, मंदसौर सांग, टेग लाईन, छायाचित्र प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी। जिसमें 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के पार्वन पर्व पर राजीव गांधी क्रिडा परिसर मंदसौर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में वित्त, वाणिज्यकर, योजना एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमति प्रियंका मुकेश गिरी गोस्वामी, कलेक्टर श्री मनोज पुष्प, पुलिस अधिक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी एवं सीईओ जिला पंचायत श्री ऋषव गुप्ता ने पर्यटन लोगो, टेगलाईन एवं मंदसौर पर्यटन गीत का विमोचन किया गया।
मंदसौर पर्यटन लोगो में प्रतिभागी चित्रकार ने ऐतिहासिक पुरातत्व स्थल सौंधनी को चित्रित करते हुए, मंदिर को दर्शाते हुए सर्वधर्म की ध्वजा फहराई है। वही टेग लाईन ‘’मालवा को सिरमौर, यो मारो मंदसौर’’ मालवा की पावन भूमि को नमन करते हुए मंदसौर पर्यटन के लिए आमंत्रित करती है।
मंदसौर पर्यटन गीत ‘’म्हारा मंदसौर में थाकों अभिनंदन है’’ गीत के रचियता ने मंदसौर के प्राचीन नाम दशपुर को रेखांकित करते हुए प्राचीन, पुरातत्व के प्रसिद्ध स्थलों का वर्णन करते हुए दशपुर को यशोर्ध्मन की शौर्य भूमि बताते हुए अभिनंदन है वंदन है, लुले ह्दय से अभिनंदन है सुदंर गीत की पंक्ति से पर्यटकों को मंदसौर पर्यटन के लिए आव्हान किया है।
अतिथियों द्वारा मंदसौर पर्यटन लोगो, टेग लाईन, मंदसौर पर्यटक गीत का अवलोकन किया। वित्त, वाणिज्यकर, योजना एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने जनसम्पर्क निधि से एवं विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया द्वारा विधायक स्वेच्छा निधि से पर्यटक गीत, लोगो, टेगलाईन के लिए पर्यटन समिति को 30 हजार रू की जिला पर्यटन एवं पुरातत्व को प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम स्थल के सुंदर पाडांल के चारो और पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद द्वारा मंदसौर पर्यटक लोगो, टेग लाईन, मंदसौर पर्यटन गीत के सुदंर पोस्टर चित्र दर्शाये गये थे जो उपस्थित जन-जन को पर्यटन के लिए लुभा रहे थे।
Post your comments