दीपक शर्मा
पन्ना 19 मार्च अभीतक /पन्ना जिले में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं के साथ केवल वसूली की जाती है एवं कुर्की का अभियान चलाकर किसानो तथा आम लोगो के विभिन्न प्रकार के समान कुर्क किये जा रहें है। जबकी व्यवस्थाओं मे सुधार के नाम पर खाना पुर्ती की जाती है। जिससे आये दिन दुर्घटनाए होती है। इसी प्रकार रखरखाव के नाम पर भी भारी राशि खर्च की जाती है तथा जगह जगह ट्रान्सफामर जले हुए हैं। हाई टेंशन तार टूटने से किसानो की फसले जल जाति है, विगत वर्ष अनेक घटनाए घटित हुई जिसमें सैकडो किसान बर्बाद हो गयें। विद्युत तार टूटने से दुर्घटनाए हो रही हैं।
Post your comments