महावीर अग्रवाल
मंदसौर २५ नवंबर ;अभी तक; मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल को रतलाम जिले के जावरा विधानसभा क्षेत्र से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क के उन्नयीकरण को उनके आग्रह से सफलता मिलने जा रही है।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पूर्व में बनी 18 किमी लंबी यह सड़क पहले सवा तीन मीटर चौड़ी थी लेकिन अब सवा पॉच मीटर चोड़ी हो जायेगी । इस सड़क के उन्नयीकरण के लिये लगातार प्रयत्न किए जा रहे थे जिसके परिणाम सामने आये और अंचल को सड़क चौड़ीकरण की अनुशंसा हो गई । अब शीघ्र ही डीपीआर तैयार होगी और सड़क निर्माण को मंजूरी मिलने की संभावना है ।
इस आशय की जानकारी देते हुए विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने बताया कि रतलाम नीमच फोरलेन मार्ग से मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के आक्या,निम्बोद, खजुरिया सारंग और खोड़ाना को जोड़ने वाली यह सड़क रतलाम जिले के जावरा विधानसभा क्षेत्र से मिलती है इसके साथ ही प्रसिध्द धर्मस्थल होरी हनुमानजी जाने का भी प्रमुख मार्ग है जिससे प्रतिदिन हजारो लोग आगवागमन करते है । इस सड़क के चौड़ीकरण की लम्बे समय से प्रतिक्षा की जा रही थी ताकि आवागमन और सुगम हो जाये। इसको लेकर लगातार सांसद श्री सुधीर गुप्ता तथा विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया के प्रयत्न जारी थे जिसके चलते बिते दिनों जनपद पंचायत ने सड़क उन्नयीकरण का अनुमोदन किया और गत दिवस जिला पंचायत ने भी इसकी अनुशंसा कर अनुमोदन कर दिया है। अब शीघ्र ही इस सड़क उन्नयीकरण की डीपीआर तैयार होगी और सड़क चौड़ीकरण का कार्य की स्वीकृति मिलेगी और इस सड़क के साथ ही मार्ग में आने वाले पुल पुलियाओं का चौड़ीकरण भी होगा । श्री सिसौदिया ने कहा कि मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल को जोड़ने वाली यह सड़क का उन्नयीकरण लगातार हो रहे विकास में मिल का पत्थर साबित होगा । इस महत्वपूर्ण सड़क के उन्नयीकरण की स्वीकृति पर विधायक श्री सिसौदिया ने सांसद सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका गोस्वामी, जनपद अध्यक्ष शांतिलाल मालवीय सहित अधिकारियों का आभार प्रकट किया है ।
Post your comments