महावीर अग्रवाल
मंदसौर, 23 जनवरी अभीतक । नगर के नागरिको को अपने भुखण्ड व भवनो के नामातंरण के लिये इधर उधर नही भटकना पडे इसके लिये कल सोमवार को नपा सभाग्रह मे लगभग 500 भुखण्ड व भवन स्वामियो को उनके नामातंरण स्वीकृति के पत्रक वितरित किये गये । विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने नपा के जनप्रतिनिधीयो की गरिमामय उपस्थिति में नामातंरण स्वीकृति पत्रो का वितरण किया। इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला, नपा राजस्व समिति सभापति श्रीमती कौशल्याप्रहलाद बंधवार, नपा सभापति श्रीमती निर्मला नरेश चंदवानी, सत्यनारायण भांभी, निलेश जैन, पार्षदगण सुनिल बसंल, नंदलाल गुजरिया, सुनिता भावसार,, विक्रम भैरवे, न्याज अहमद सेठ, कमलेश सिसौदिया, श्रीमती दिव्या अनुप माहेश्वरी, नरेन्द्र बंधवार, श्रीमती रेखा राजेश सोनी ऐरावाला , धीरज पाटीदार, शराफत शेख, श्रीमती जयप्रकाश पमनानी, हितेन्द्र भाटी, संजयगोयल, आशीष गौड, प्रभारी राजस्व अधिकारी दिनेश बघेरवाल, राजस्व शाखा लिपिक मंगेश नवले भी उपस्थित थे।
विधायक श्री सिसौदिया ने इस अवसर पर कहा कि नामातंरण प्रकरणो का निराकरएण समय सीमा में होगा चाहिये ताकि आमजनो को परेशान नही होना पडे। नामातरण पत्र आपका हम अधिकार है उसके लिये आप नामातंरण छानबीन शुल्क देते है। इसलिये आपका काम समय पर हो यह नपा के अधिकारीगणो कर्मचारीगणो भी जिम्मेदारी है। आपने कहा कि अविवादित नामातंरण प्रकरणो बिना देरी के होना चाहिये।यदि कोई भी व्यक्ति फाईल को रोके तो उसका कारण होना चाहिए। बिनाnकारण के किसी का नामातरण पेडिग नही रहे। यह जिम्मेदारी हम सबकी हे।
भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रिय उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि मप्र शासन के जिस प्रकार टीएल बैठक होती है उसी तजै पर नपा में साप्ताहिक
टीएल बैठक जैसी व्यवस्था होना चाहिये ताकि जो आवेदन पेडिग है उसके बारे में अधिकारीयो कर्मचारीयो की जिम्मेदारी तय कि जा सके। नामातरण प्रकरण की
स्वीकृति के बाद लगभग एक माह के बाद नामातरण स्वीकृति पत्र वितरित हो जाये ऐ व्यवस्था नपा बनाने का प्रयास कर रही है जो सराहनीय है।
नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि नपा परिषद जनता की परिषद है हमारी परिषद यह प्रयास करेगी कि आमजनो को अपने कार्यो के लिये परेशान नही होना पडे। इसी कारण नामतांरण प्रकरणो की स्वीकृति के बाद नामातरण स्वीकृति पत्र बाटै जा रहे है। कार्यकम का संचालन संचालन चंद्रशेखर नागदा ने किया तथा आभार राजस्व समिति सभापति श्रीमती कौशल्या प्रहलाद बंधवार ने माना।