सौरभ तिवारी
होशंगाबाद २७ अक्टूबर ;अभी तक; विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह की अनुशंसा पर विकासखंड सोहागपुर के 25 लागों को 56 हजार रूपए की आर्थिक सहायता की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर धनंजय सिंह ने जारी की है।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड सोहागपुर अंतर्गत सोहागपुर निवासी सचिन सिंह,सुदामा पांडे, श्रीमती मुलिया बाई, किशन मालवीय, श्रीमती मुन्नी बाई मालवीय, लालमन, गोपाल प्रसाद मालवीय, प्रेमनारायण सराठे, गोपाल सराठे, श्रीमती ममता रघुवंशी, सुमित कुमार रघुवंशी, राजेश कुमार रघुवंशी, ब्राजमोहन सराठे, दिलीप कुमार, हिमांशु कोरी, मुन्नालाल, महेन्द्र कुमार, आर्यन ठाकुर, विष्णुप्रसाद, राजू सिंधे, लक्ष्मीनाराण साहू,प्रेमनारायण कुशवाहा एवं गोविंद साहू को 2-2 हजार रूपए तथा श्रीमती मेघा शर्मा एवं विकासखंड होशंगाबाद अंतर्गत ग्राम रूपापुर के राधेश्याम यादव को 5-5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
पिपरिया विधायक स्वेच्छानुदान से 4 लोगो को 20 हजार रूपए की आर्थिक मदद
विधायक पिपरिया ठाकुरदास नागवंशी की अनुशंसा पर विकासखंड पिपरिया एवं बनखेड़ी के 4 लागों को 20 हजार रूपए की आर्थिक सहायता की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर धनंजय सिंह ने जारी की है।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड पिपरिया अंतर्गत पिपरिया निवासी राकेश यादव,ब्राजेश कुमार भार्गव एवं ग्राम ठेंगावानी के परषोत्तम विश्वकर्मा एवं विकासखंड बनखेड़ी अंतर्गत ग्राम समनापुर के रमेश कुमार साहु को 5-5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
Post your comments