विनर क्लब एवं जाट समाज ने महाशिवरात्रि की संध्या पर तेलिया टैंक को दीपोत्सव से जगमगाया

6:37 pm or February 19, 2023
महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर १९ फरवरी ;अभी तक;  शिव-शक्ति के विवाह के पर्व महाशिवरात्रि की संध्या को विनर क्लब परिवार  व जाट समाज के संयुक्त तत्वावधान में मंदसौर के राजा यशोधर्मन की प्रतिमा परिसर स्थल तेलिया टेंक पर सैकड़ों दीप प्रज्जवलित कर क्षेत्र को जगमगा दिया।
उक्त जानकारी देते हुए विनर क्लब के संस्थापक अध्यक्ष ब्रजेश सेन मारोठिया ने बताया कि महाशिवरात्रि की संध्या को सामूहिक दीप प्रज्वलन करने को प्रकल्प को क्लब द्वारा जाट समाज व क्षेत्रवासियों के सहयोग से तेलिया टैंक को पूरा किया। इस प्रकल्प के पूर्व विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया एवं कलेक्टर श्री गौतमसिंह ने निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये व उत्साहवर्धन किया। विधायक एवं कलेक्टर के मार्गदर्शन में दीप प्रज्जवलित कर  पुरे तेलिया टैंक परिसर को रोशन कर दिया। इस कार्यक्रम के दौरान तेलिया टैंक पर घूमने आने वाले माता-बहनों ने भी दीप प्रज्वलित किये। जाट समाजबंधुओं ने भी सक्रियता से भाग लेकर कार्यक्रम को भव्य बनाया।
                              इस अवसर पर विनर क्लब परिवार के नटवर पारीख, नन्दकिशोर राठौर, संजय मण्डोवरा, विनय दुबेला, श्याम कहार, शंभुसेन राठौर, ब्रजेश सेन मारोठिया, समाजसेवी कन्हैयालाल सोनगरा, बंशीलाल टांक, जाट समाज के प्रदीप चौधरी, विनोद जाट, राजेश जाट सहित समाज बंधु, क्षेत्रवासी भगवानदास विजयवर्गीय, गिरजाशंकर मिश्र, मनोहरलाल मालपानी, मोहनलाल शर्मा, दिनेश तिवारी, राजा यशोधर्मन की प्रतिमा स्केच बनाने वाले पन्नालाल जैन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। आभार विनर क्लब के नटवर पारीख ने माना।