महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १२ नवंबर ;अभी तक; विनर क्लब परिवार मंदसौर एवं युनिक क्रिकेट अकादमी के द्वारा एक दिवसीय स्वामी विवेकानन्द क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ नूतन स्टेडियम में हुआ। जिसमें नीमच क्रिकेट अकादमी एवं युनिक क्रिकेट अकादमी के बीच 20-20 मैच खेला जाएगा।
मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी कन्हैयालाल सोनगरा, नटवर पारिख, मन्दसौर जिला सेन समाज अध्यक्ष शंभुसेन राठौर, स्टेडियम मैनेजर शाहिन कुरेशी उपस्थित थे। प्रारंभ में अतिथियों ने स्वामी विवेकानन्द एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात् दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी। अतिथियों ने टॉस कराकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अतिथियों का मोती की माला पहनाकर विनर क्लब सदस्यों ने स्वागत किया।
इस अवसर पर नेमीचन्द खिमेसरा, सुभाष गुप्ता, विजय गेहलोद, संदीप राठौर, विजय कोठारी, विनोद मेहता, विकास बसेर, शुभम मारोठिया, ब्रजेश सेन मारोठिया, नवीन खोखर, भुरालाल, संस्कारसिंह, टुम्मा शर्मा, यश पाटीदार, दीपक कोठारी, वेभव रायमलानी, विवेक भावसार प्रथम डगवार, ग्रसित कोहली, मृदुल गुप्ता, हिमांशु चौहान आदि उपस्थित थे। संचालन विनर क्लब संस्थापक अध्यक्ष ने किया एवं आभार युनिक क्रिकेट अकादमी कोच नवीन खोखर ने माना।
Post your comments