महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २६ सितम्बर ;अभी तक; नगर के धार्मिक एवं सामाजिक संस्था विनर क्लब मंदसौर द्वारा अधिक मास के पावन उपलक्ष्य में कोरोना महामारी के बचाव हेतु जीवागंज स्थित श्री गोवर्धननाथ मंदिर के समीप काढ़ा वितरण प्रकल्प का शुभारंभ किया। क्लब द्वारा पूरे अधिक मास में प्रातः निःशुल्क काढ़ा वितरण किया जाएगा। साथ ही क्लब द्वारा मर्सर क्लिनिक के संचालक सूरज चौहान द्वारा निःशुल्क मास्क भी वितरित किये गये। 21 दिन तक निःशुल्क काढ़ा दयाराम चौहान द्वारा बनाया जाएगा।
शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी दृष्टानन्द नैनवानी, नेमीचंद कोठारी उपस्थित थे। इस अवसर पर समाजसेवी नेमीचंद खिमेसरा विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रारंभ में अतिथियों ने ठाकुरजी की तस्वीर पूजन अर्चन कर व फीता काटकर काढ़ा वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथिद्वय श्री नैनवानी व श्री कोठारी ने कहा कि कोरोना महामारी में जहां पुरा विश्व वैक्सिन अभी तक नहीं बना पाया है लेकिन हमारे ऋषि मुनियों द्वारा देन काढ़ा इस महामारी से बचाव में कारगर साबित हो रहा है। विनर क्लब द्वारा धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण इस मास में काढ़े वितरण का पुनित कार्य किया जा रहा है जो सराहनीय है। विनर क्लब ने हमेशा ही धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन कर नगर में अपनी विशेष पहचान कायम की है।
इस अवसर पर क्लब के संस्थापक अध्यक्ष ब्रजेश सेन मारेाठिया ने बताया कि पिछले अधिक मास में पूरे एक महिने तक गोवर्धननाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिये शीतल जल की व्यवस्था की गई थी लेकिन इस बार कोरोना संकट के चलते काढ़े का वितरण किया जा रहा है।
इस अवसर पर क्लब के शंभुसेन राठौर, विजय गेहलोद, संजय मण्डोवरा, विनोद मेहता, प्रमोद गुप्ता, अनिल शिन्दे, राजेश दवे, शुभम मारोठिया, पुजारी विपिन दवे, मातृशक्ति वाहिनी अध्यक्ष आरती दवे, सचिव राखी मण्डोवरा, मालती गेहलोद, समता गुप्ता, सीमा चौरड़िया, निशा कुमावत, प्रीति रोखले, बिन्दू चन्द्रे, सीता कछावा, उमा सैनी आदि उपस्थित थे। संचालन मातृशक्ति वाहिनी अध्यक्ष आरती दवे ने किया एवं अंत में आभार मातृशक्ति वाहिनी सचिव राखी मण्डोवरा ने माना
Post your comments