महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ६ अप्रैल ;अभी तक; नगर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था विनर क्लब द्वारा इन दिनों कोरोना से बचाव हेतु जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में क्लब की मातृशक्ति वाहिनी ने दशा माता पूजन पर बालागंज स्थित माताजी के मंदिर पर पूजन करने आई 200 महिलाओं को मास्क पहनाये तथा उनसे सदैव मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने का निवेदन किया। मास्क स्व.डॉ. सत्येन्द्रनाथ भार्गव-स्व. निर्मलादेवी भार्गव की स्मृति उनके पुत्र अभिनव भार्गव परिवार की ओर से प्रदान किये गये।
उक्त जानकारी देते हुए विनर क्लब मातृशक्ति वाहिनी अध्यक्ष श्रीमती निशा कुमावत ने बताया कि कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। उसका कारण हमारी लापरवाही है। दशा माता पर्व पर में आने वाली महिलाएं जिन्होनंे नहीं पहने थे उनको विनर क्लब मातृशक्ति वाहिनी की सदस्याओं ने अपना कर्तव्य समझकर मास्क पहनाये और उनके हाथ भी सेनेटाईज्ड किये। विनर क्लब लगातार कोरोना से बचाव हेतु आम नागरिकों को जनजागरूक करेगा।
सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती आरती दवे व श्रीमती सुनिता देशमुख ने कहा कि कोरोना से बचाव का सही उपाय मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग है। हम सभी का फर्ज है कि हम शासन के नियमों का पालन करे और लापरवाही बिल्कूल न करे।
इस अवसर पर मातृशक्ति की अर्चना गुप्ता, आरती दवे, सुनिता देशमुख, निशा कुमावत, सुश्री सोनाली मिश्रा आदि ने मास्क पहनाने में सहयोग प्रदान किया।
Post your comments