सौरभ तिवारी
होशंगाबाद १९ सितम्बर ;अभी तक; नगर पालिका द्वारा निरंतर घाटों की धुलाई एवं सफाई का कार्य किया जा रहा है। सीएमओ माधुरी शर्मा के निर्देश पर जल शाखा प्रभारी योगेश सोनी एवं विष्णु शुक्ला के नेतृत्व में विवेकानंद घाट पर सफाई कार्य किया जा रहा है एवं मीना मंदिर घाट पर सफाई का कार्य किया गया है इसके पूर्व सेठानी घाट, राजघाट ,कोरी घाट पर सफाई का कार्य किया जा चुका है शेष घाटों पर भी धुलाई एवं सफाई का कार्य प्राथमिकता से किया जाएगा। सीएमओ माधुरी शर्मा ने सभी नगर के धार्मिक जनों से आग्रह किया है कि मां नर्मदा की घाटो को स्वच्छ रखने में सहयोग दें। एवं कोरोना संक्रमण नगर में तेजी से फैल रहा है उसे देखते हुए सभी नागरिकों से मास्क का अनिवार्यता प्रयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की अपील की है।
Post your comments