महावीर अग्रवाल
मंदसौर २७ अगस्त ;अभी तक; अयोध्या में राम मंदिर शिलापूजन में शामिल होने के बाद योगेंद्र महंत एवं् महामण्डलेश्वर राधे-राधे बाबा व आरएसएस के संगठनमंत्री महंत नंददास व महंत सालगराम ने मंदसौर रामटेकरी स्थित 500 वर्ष पुराने राम मंदिर पर दर्शन के लिए पधारे। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की तथा अयोध्या शिलापुजन की प्रसाद को मंदिर में उपस्थित श्रृद्धालुओं को वितरित किया। उन्होंने मंदसौर के राम मंदिर जीर्णाेद्धार के संबंध में पुजारी नरेंद्र बैरागी एवं गणमान्य नागरिकों से चर्चा की व यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर मंदसौर आरएसएस के रविन्द्र पाण्डे, विहिप जिलाध्यक्ष प्रकाश पालीवाल आदि गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में योगेन्द्र महंत एवं महामण्डलेश्वर राधे-राधे बाबा व आरएसएस के संगठनमंत्री महंत नंददास व महंत सालगराम का पुजारी नरेंद्र बैरागी ने शॉल, श्रीफल भेंटकर सम्मान-अभिनन्दन किया।
Post your comments