महावीर अग्रवाल
मंदसौर 9 मार्च अभीतक
समाजसेवी भामाशाह कृष्णपाल सिंह शक्तावत मित्र मंडल द्वारा वृद्धाआश्रम एवं विक्षिप्त महिलाओं कों नमकीन एवं फल फ्रूट किये वितरित
मंदसौर। समाजसेवी भामाशाह ठा.कृष्णपाल सिंह शक्तावत मुंदेड़ी प्रताप ग्र्र्रुप पिपलिया मंडी द्वारा होली पर्व के उपलक्ष में मंदसौर रेवास देवड़ा रोड़ स्थित वृद्धाआश्रम में पहुंचकर होली मिलन के बहाने वृद्धजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया गया। श्री शक्तावत मित्र मंडल द्वारा वृद्धजनों एवं विक्षिप्त महिला आश्रय गृह में नमकीन एवं फल फ्रूट वितरित किए गए। इस अवसर पर ठा.कृष्णपाल सिंह शक्तावत के साथ युवा नेता संदीप बना राठौड़, पत्रकार राधेश्याम मारु, विनोद सेन, नरेंद्र राणावत एनजीओ, सतीश चौधरी एवं अन्य साथी मौजूद थे।