सौरभ तिवारी
होशंगाबाद ८ सेप्त्तेम्बेर ;अभी तक; खेल, संगीत, नृत्य आदि रचनात्मक गतिविधियों में अव्वल रहने वाली वैशाली तिवारी ने बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय की बीपीएड की परीक्षा में सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया। यह मेडल उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में आॅन लाइन आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रदान किया गया।
ज्ञात रहे कि वैशाली समेरिटंस सीनियर सेकंडरी स्कूल में कार्यरत हैं। वैशाली बचपन से ही प्रतिभाशाली हैं। उन्होंने खेलों में राष्टÑीय स्तर तक पदक प्राप्त किए हैं। वह समेरिटंस स्कूल में बच्चों को खेल एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियों का प्रशिक्षण भी देतीं हैं। वैशाली की इस स्वर्णिम उपलब्धि पर स्कूल के संचालक एवं प्राचार्य डॉ आशुतोष शर्मा, उपप्राचार्य प्रेरणा रावत, आरके सिंह, प्रतिभा तिवारी, तनुश्री चक्रवर्ती, शिखा खंपरिया, राजेंद्र रघुवंशी, विक्रांत खंपरिया, सचिन खंपरिया, जितेंद्र जामलिया, अमित माहेश्वरी सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है।
Post your comments