व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कुल्हाडी मारकर हत्या की

6:36 pm or February 6, 2023

आनंद ताम्रकार

बालाघाट ६ फरवरी ;अभी तक;  बालाघाट जिले के पुलिस थाना रामपायली अंतर्गत सिंगोडी गांव में आज लगभग 10 बजे एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कुल्हाडी मारकर हत्या कर दी और वारदात करने के बाद वह शव के समीप ही खड़ा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

रामपायली थाना प्रभारी सुनील बनोरिया ने बताया की उन्हें गांव के सरपंच से फोन पर सूचना मिली थी की आज सुबह 10 बजे यूरेन्द्र राहंगडाले उम्र 45 वर्ष ने अपनी पत्नी अमीता उम्र 35 वर्ष की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। वारदात के समय घर में उसकी मां और 3 बच्चे थे। कुल्हाडी मारते देखकर बच्चों ने शोर मचाया तब पडोसियों ने घर से निकलकर देखा की यूरेन्द्र अपनी पत्नी जो जमीन पर पड़ी हुई थी उसके पास खड़ा है।

पड़ोसियों ने यह बताया की यूरेन्द्र नशे का आदी है और आये दिन पत्नी के साथ उसका विवाद होते रहता था।
यूरेन्द्र से जब पूछा गया तो उसने अपनी पत्नी पर कुल्हाडी से वार कर उसकी हत्या क्यों कर दी तो उसने कहा की पारिवारिक विवाद के चलते वह तनाव में था। इस घटना के बाद गांव में सन्नाटा छा गया।