राजेंद्र तिवारी
जगदलपुर, 23 सितम्बर ;अभी तक; शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों पर शीघ्र नियंत्रण के लिए कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर मास्क नहीं पहनने वालों के विरुद्ध आज से कार्यवाही प्रारंभ हो गई है।
कलेक्टर रजत बंसल और पुलिस अधीक्षक दीपक झा के नेतृत्व में आज फ्लेग मार्च निकाला गया और लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर अनिवार्य तौर पर मास्क लगाने की समझाईश दी गई। कोतवाली परिसर से शुरु हुआ फ्लेग मार्च मेन रोड होते हुए गोल बाजार पहुंचा। यहां से सीधे पनारापारा पहुंचने के बाद संजय बाजार होते हुए चांदनी चौक और शहीद पार्क होते हुए वापस कोतवाली पहुंचा। इस दौरान बिना मास्क के घूमने वालों पर कार्यवाही भी की गई।
फ्लेग मार्च प्रारंभ होने के पूर्व कलेक्टर श्री बंसल ने अधिकारियों से कहा कि लोगों के स्वास्थ्य के सुधार के लिए जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा भी लगातार लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने भीड़भाड़ उत्पन्न करने वालों पर और बिना मास्क के सार्वजनिक स्थालो पर घूमने वालों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जगदलपुर के साथ ही आड़ावाल और आसना तक निगरानी के लिए दस दलों का गठन किया गया है।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा, नगर निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल, जगदलपुर के अनुविभागीय दण्डाधिकारी जीआर मरकाम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
Post your comments