छिंदवाड़ा से महेश चांडक
छिंदवाड़ा १५ सितम्बर ;अभी तक; छिंदवाड़ा जिले मैं प्रतिदिन कोरोना के मरीजों की संख्या मैं बढ़ोतरी देखने को मिल रही है अभी तक जिले मैं पिछले 15 दिनों मैं लगभग 600 मरीज सामने आये है वर्तमान मैं कोरोना मरीजों की संख्या 800 के करीब पहुँच गई है वही अब जिले मैं कोरोना से पीड़ित मरीजों की मौत के मामलो मैं वृद्धि होती जा रही है जिले मैं पहली बार एक साथ 6 मरीजों की मौत हो गई है और मरीजों की मौत का आकड़ा अब 20 से अधिक हो गया है
जिले सहित शहर मैं बढ़ रहे इस कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब शहर के व्यापारिक संगठन सामने आये है जिसके चलते 20 सितंबर तक 7 दिन के शहर मैं स्वैछिक लॉकडाउन किया गया है इसी के चलते स्वेछिक बंद का तीसरा दिन है जहा सभी दुकाने बंद रही और अलग अलग व्यापारियों के संगठनों द्वारा इस बंद का भरपूर समर्थन मिल रहा है
जिले के सर्राफा व्यापारी संघ जिला अध्यक्ष नरेंद्र साहू ने बताया की छिंदवाड़ा जिले मैं लगातार कोरोना के मरीज प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है सर्राफा व्यापारी ने सर्वसहमति से बड़ा निर्णय लेते हुए 11 सितम्बर से 20 सितंबर तक बंद करने का निर्णय लिया गया है और शहर मैं अन्य संगठन व्यापारियों द्वारा 13 सितम्बर से 20 सितम्बर तक स्वेछिक बंद करने का निर्णय लिया है जिसमे 8 से अधिक संगठनों ने कोरोना चेन को तोड़ने के लिए अपना समर्थन दिया है और लोगो को अपने घर मैं रहने, सोशल डिस्टेंस अपनाने तथा मास्क पहनने की भी अपील की गई है
Post your comments