महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ५ मई ;अभी तक; स्थानीय वार्ड नं. 5 के शांतनु विहार कॉलोनी स्थित बगीचे में नगरपालिका कुछ लोगों के व्यक्तिगत हित को देखते हुए आंगनवाड़ी भवन बनाने में तुली हुई जबकि कॉलोनीवासियों ने उक्त बगीचे में कोई भवन निर्मित न हो इसको लेकर माननीय न्यायालय में पीटिशन भी लगा रखी है तथा पूर्व में सीएमओ द्वारा भी इस बगीचे में कोई भवन निर्माण नहीं करने में तकनीकी समस्या का प्रतिवेदन भी दे रखा है। शुक्रवार को नगरपालिका का अमला जब बगीचे में भवन निर्माण की प्रारंभिक तैयारी के लिये पहुंचा तो कॉलोनीवासियों ने उसका घोर विरोध किया तथा कहा कि इस बगीचे में कोई शासकीय भवन नहीं बनने देंगे।


कॉलोनीवासियों ने कहा कि यह बगीचे में मंदिर है जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्त आते है। क्षेत्र के बच्चे खेलते है, वृद्धजन आकर यहां समय व्यतीत करते है। सुबह-शाम क्षेत्र के नागरिक घुमने, योगा करने आते है ऐसे में कुछ लोग नगरपालिका को आगे कर अतिक्रमण की चाल चल रहै जिसे कॉलोनीवासी सफल नहीं होने देंगे।
कॉलोनीवासियों ने सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, कलेक्टर दिलीपकुमार यादव, सीएमओ सुधीरकुमार सिंह से मांग की कि शांतनु विहार कॉलोनी में किसी भी तरह का भवन नहीं बनने दिया जाए। अगर फिर भी कोई निर्माण आदि होता है तो कॉलोनीवासी आंदोलन करने हेतु मजबूर होंगे।