देवेश शर्मा
मुरैना 10 फरवरी ;अभी तक; मुरैना जिले के अंबाह थाना क्षेत्र के डंडोली गांव में कल रात एक शादी समारोह में हुए हर्ष फायरिंग के दौरान दुल्हन के चाचा मुनेशल् बघेल नामक युवक को गोली लग गई। घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए अंबाह अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में मुरैना रेफर किया गया। घायल अवस्था मे मुरैना से ग्वालियर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ़ धारा 304आईपीसी का अपराध दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी है ।पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी के अनुुसार डंडोंली निवासी देेेेेेशराज की कल रात शादी में हुई हर्ष फायरिंग में दुुुल्हन के चाचा के गोली लगी। दौरान ईलाज उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने अज्ञात बंदूकधारियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।आरोपी को जल्द गिरफदार कर लििया।जाएगा.
पुलिस यह जांच करने में जुटी हुई है कि गोली चलाते समय आखिर युवक को ही गोली कैसे लग गई। जिससे उसकी मौत हो गई। ग्वालियर चंबल अंचल में हर्ष फायरिंग का चलन काफी पुराना है। प्रशासन और पुलिस की लाख चेतावनी के बाद भी शादियों में हर्ष फायरिंग नहीं थम रही है।