महावीर अग्रवाल
मंदसौर १४ मई ;अभी तक; विगत दिनों मंदसौर जिले के गांव तुमड़ावदा में एक निर्धन परिवार के घर में शार्ट सक्रिट से आग लग गई जिससे उक्त परिवार को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा था।
मामले की जानकारी मिलते ही समाजसेवी कैलाश मालवीय अपने साथियों के साथ ग्राम तुमड़ावदा पहुंचे और पीड़ित परिवार के मुखिया शंभूलाल मालवीय से मिलें और उन्हें ढांढस बंधाते हुए उनकी आर्थिक मदद की। कैलाश मालवीय ने बताया कि मुझे जानकारी मिली थी कि शार्ट सक्रिट से आग लगने के कारण शंभूलाल मालवीय के घर आग लग गई थी जिससे उन्हें भारी मात्रा में नुकसान हुआ था। उनसे मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और उन्हें ढांढस बंधाते हुए आर्थिक मदद हमारे द्वारा की गई।