भिण्ड से डॉ. रवि शर्मा-
भिंड २७ जनवरी ;अभी तक; भिण्ड जिला मुख्यालय से 35 कि.मी. दूर जिले गोरमी थाना अर्न्तगत ग्राम हरीक्षा में शासकीय स्कूल के एक कमरे में भारी मात्रा मे अवैध शराब गोरमी पुलिस ने छापेमार कार्यवाही मे 50 लीटर ओं़पी़ 100 लीटर देशी मसाला शराब तथा 115 क्वाटर देशी मसाला शराब शासकीय विद्यालय में गोदाम बनाकर रखी शराब को मुखबिर की सूचना एव पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनोज कुमार सिंह के निर्देशन पर गोरमी थाना प्रभारी मनोज राजपूत ने पुलिस अधीक्षक व मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान शासकीय विद्यालय हरीक्षा में आज प्रात: 7 बजे टी. आई मनेाज राजपूत मय दलबल के साथ छापा मार कर ओपी और शराब और 3100 क्वाटर स्कूल से 100 मीटर दूर करब में छिपाये गये 3100 क्वाटर भी जप्त किये। जिसकी कीमत तकरीबन 80 हजार रूपये पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनोज कुमार सिंह ने अभी तक समाचार ब्यूरो चीफ रवि शर्मा को दूरभाष पर बताया है।
Post your comments