महावीर अग्रवाल
मंदसौर 13 जनवरी ;अभी तक; / जिला आबकारी अधिकारी श्री सी.पी. सांवले द्वारा सभी मदिरा उपभोक्ताओं से अपील कि जीवन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से मदिरा का कय केवल शासकीय लाईसेंस प्राप्त मदिरा दुकानों से ही किया जाये, अवैध मदिरा स्त्रोतों से मदिरा का कय न किया जावे।जिससे अवैध जहरीली शराब के सेवन से होने वाली जन हानि की अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके। यदि जिला मंदसौर में किसी भी क्षेत्र में अवैध मदिरा का विकय किसी भी व्यक्ति के द्वारा किया जाता है तो आबकारी नियंत्रण कक्ष मंदसौर के दूरभाष नम्बर 9340178418 (आबकारी उप निरीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह डामर) पर सूचित कर सकते है। जिससे अवैध मदिरा के विकय पर प्रभावी रूप से रोकथाम लगाई जा सके।
Post your comments