महावीर अग्रवाल
मंदसौर २ अगस्त ;अभी तक; बुधवार को एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने अजय ओर विजय रामभरोसे नाम के दो सगे भाइयों को अपने कार्यालय में सम्मानित किया। दोनो ने गीताभवन निवासी युवक जो आत्महत्या करने के लिए शिवना नदी में कूद गया था। उसकी जान बचाई थी। यातायात सूबेदार अनोखीलाल परमार, आरक्षक जितेंद्र श्रीवास्तव, गोपाल का भी सराहनीय सहयोग रहा। पुलिस अधीक्षक ने इन्हें भी ईनाम देने की घोषणा की हे।
दोनो युवकों के कार्य की सराहना करते हुए एसपी ने सम्मान पत्र देकर सराहना करते हुए कहाँ कि किसी को जीवन लेना तो आसान हे, लेकिन किसी का जीवन बचाना बहुत ही पुण्य का कार्य हे।
Post your comments