शिवना शुद्धिकरण प्रोजेक्ट को लेकर पी.आई.यू. ने नपा के जनप्रतिनिधियों के सामने प्रेजेंटेशन दिया

9:08 pm or March 10, 2023

महावीर अग्रवाल 
मन्दसौर १० मार्च ;अभी तक;  शुक्रवार को भगवान श्री पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंध समिति के सभाकक्ष में शिवना शुद्धिकरण प्रोजेक्ट के संबंध में पी.आई.यू. के द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला एवं नगरपालिका के पार्षदगणों को शिवना शुद्धिकरण प्रोजेक्ट की क्रियान्वयन एजेंसी पी.आई.यू. की संभागीय परियोजना यंत्री बबीता सोनकर ने आवश्यक जानकारी दी। इस अवसर पर भारत सरकार की संस्था हुडको के डायरेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष श्री प्रीतेश चावला, नपा सभापतिगण श्रीमती दीपमाला रामेश्वर मकवाना, निलेश जैन, सत्यनारायण भांभी, रमेश ग्वाला, पार्षदगण श्रीमती भावना जयप्रकाश पमनानी, सुनीता भावसार, दीपक गाजवा, गोरर्धन कुमावत, रफत पयामी, साबिर हुसैन शाह, भारती धीरज पाटीदार, श्रीमती सुनीता गुजरिया, सभापति प्रतिनिधि रामेश्वर मकवाना,  नरेश चंदवानी, पार्षद प्रतिनिधि हितेन्द्र भाटी, शैलेन्द्र गोस्वामी, बब्बुभाई खानपुरा, युसुफ गोरी, राकेश भावसार, नपा कार्यपालन यंत्री पी.एस. धारवे, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी हेमचंद शर्मा भी उपस्थित थे। करीब डेढ़ घण्टे तक पीआईयू की संभागीय परियोजना यंत्री सुश्री सोनकर ने शिवना शुद्धिकरण प्रोजेक्ट की सम्पूर्ण जानकारी से अवगत कराया। प्रेजेंटेशन के उपरांत नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने नपा के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ तीन छत्री बालाजी के पीछे शिवना शुद्धिकरण प्रोजेक्ट के अंतर्गत बिछाई जा रही पाईप लाईन का निरीक्षण किया तथा इस संबंध में तकनीकी अधिकारियों से चर्चा की।
                               संभागीय परियोजना यंत्री के द्वारा दी गई आवश्यक जानकारी के उपरांत नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती चावला एवं नपा के पार्षदगणों ने अपने सुझावों से पीआईयू. को अवगत कराया। सुझावों में कहा गया कि शिवना शुद्धिकरण प्रोजेक्ट में चन्द्रपुरा साईड के जो नाले छोड़े गये है उन्हें भी प्रोजेक्ट में शामिल करे तथा जहां भी आवश्यक हो वहां पाईप लाईन की सफाई हेतु पर्याप्त चौड़ाई के चेम्बर छोड़े जाये ताकि पाईप लाईन की जरूरत पड़ने पर सफाई की जा सके।
                       शिवना शुद्धिकरण में जो भी नाले शामिल नहीं है उन्हें भी जोड़ा जाये ताकि प्रोजेक्ट का लाभ नगरवासियों को मिले। बैठक में यह भी सुझाव दिया गया कि समय समय पर प्रोजेक्ट की प्रगति से नपा के जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जावे।
                         बैठक में पीआईयू के द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत वर्षा ऋतु के पानी की निकासी नहीं की जायेगी। वर्षाकाल के दौरान यह पाइप लाइन बंद रहेगी ताकि इसमें गाद व मिट्टी नहीं जाये। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत जो भी निर्माण कार्य हो रहा है उसकी निगरानी पीआईयू के द्वारा की जा रही है। बैठक में जो सुझाव आये है उन्हें दिल्ली व भोपाल पीआईयू कार्यालय भेजा जायेगा।
प्रेजेंटेशन एवं निरीक्षण के मौके पर संभागीय परियोजना यंत्री सुश्री सोनकर ने नपा के जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया कि शिवना शुद्धिकरण का यह प्रोजेक्ट लगभग 28 करोड़ 91 लाख रू. का है। इसमें 6 कि.मी. की सीवरेज पाईप लाईन व आवश्यक स्थान पर घाट एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाना है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत 1.20 मीटर गोलाई की पाइप लाइन मंदसौर नगर के गंदे पानी की निकासी के लिये बिछाई जायेगी। खानपुरा स्थित बुगलिया नाले से लेकर मुक्तिधाम के आगे तक मंदसौर नगर के 11 नालों के पानी की निकासी इस पाईप लाईन से की जायेगी। इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। वर्तमान में बुगलिया नाले खानपुरा से पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है।