मोहम्मद सईद
शहडोल 13 जून अभी तक। शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले के ग्राम बीजापुरी नंबर एक के शिव प्रसाद धुर्वे एवं उनके दल ने गुदुम बाजा नृत्य प्रस्तुत कर देश में प्रथम पुरस्कार जीता है।

इस नृत्य दल में लक्ष्मीकान्त मार्को, शिवप्रसाद, उमेश मसराम, वीर बहादुर धुर्वे, लामू लाल धुर्वे, श्रीचंद मार्को, ईश्वर मरावी, राजकुमार मसराम, चरण लाल धुर्वे, मीरा मार्को, धनेश्वर, प्रहलाद, फगुआ, भीम, मुनि लाल, कोदु लाल, अनिल एवं अन्य साथी थे।
कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने शिव प्रसाद धुर्वे एवं उनके गुदुम बाजा नृत्य दल के सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह हमारे प्रदेश एवं संभाग के लिए गौरव की बात है। मैं इस शानदार सफलता के लिए शिव प्रसाद धुर्वे एवं गुदुम बाजा नृत्य दल के सभी सदस्यों को बधाई देता हूं।
कमिश्नर शहडोल संभाग श्री शर्मा ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि इस नृत्य दल ने संभाग एवं जिले का नाम गौरवान्वित किया है। इससे पहले भोपाल में 26 जनवरी को लाल परेड में भी इन्होंने प्रथम स्थान हासिल किया था। दिल्ली के लाल किला परेड मैदान में बीजापुरी के कलाकारों ने वर्ष 2012 में गणतंत्र दिवस समारोह में मध्य प्रदेश नृत्य दल टीम का हिस्सा बनकर प्रथम स्थान प्राप्त कर गौरव हासिल किया था।