महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ७ जून ;अभी तक; नियुद्ध एयरगन एसोसिएशन मंदसौर की छात्रा श्रीवाली श्रीवास्तव पिता शैलेंद्र श्रीवास्तव द्वारा अभिनव बिंद्रा शूटिंग रेंज टीटी नगर भोपाल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मध्यप्रदेश राज्य एयर राइफल अकैडमी मे 7 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु चयन हुआ। यह प्रशिक्षण 7 जून से 13 जून तक आयोजित होगा।
श्रीवाली की इस उपलब्धि पर वर्ल्ड नियुद्ध फेडरेशन के संस्थापक श्री नरेन्द्र श्रीवास्तव, नियुद्ध फेडरेशन ऑफ इंडिया सचिव शैलेंद्र श्रीवास्तव, नियुद्ध गुरुकुल अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल और नियुद्ध गुरुकुल, नियुद्ध एयरगन एवं आर्चरी एसोसिएशन मंदसौर के प्रशिक्षक नियुद्ध गुरू प्रवीण भंडारी, नियुद्ध गुरू अजय सिंह चौहान, सन्नी घोडेला, आदित्य सुरा, नयनसी गंगवाल, मनीष रैकवार, अभिरूची भंडारी और सभी नियुद्ध गुरू एवं पदाधिकारी एवं सदस्यगणों ने हार्दिक बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं ज्ञापित की।