महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ४ सितम्बर ;अभी तक; श्री कल्याण गुरू गोंदीघाट व्यायामशाला भोईवाड़ा पर अनन्त चतुर्दशी महोत्सव मनाया गया। इस दौरान चमत्कारी बैद्यनाथ महादेव व चमत्कारी बालाजी की महाआरती सभी गुरू भाईयों द्वारा की गई। सोशल डिस्टेंस एवं शासन के नियमों का पालन करते हुए आयोजित हुए इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पहलवानों एवं गुरूभाईयों का सम्मान भी किया गया।
कोरोना महामारी के चलते चल समारोह व झांकी नहीं निकलने के कारण व्यायामशाला पर ही शस्त्र पूजन पहलवानों ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में खाचरोद से आये वरिष्ठ गुरू भाई श्री प्रहलाद शर्मा, बड़ौदा के गणपत पहलवान, खाचरौद के चिन्टू शर्मा, मंदसौर के शंकरलाल दादा, पं. अरूण शर्मा, श्याम कहार उपस्थित रहे। जिनका स्वागत व्यायामशाला के गुरू भाईयों ने किया। मुख्य अतिथियों ने वरिष्ठ पहलवान व गुरू भाईयों व समाजसेवियों का सम्मान किया। इस दौरान राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय पहलवानों एवं तलवारबाजों का भी सम्मान किया। संचालन व्यायाम शाला प्रमुख पूर्व सैनिक राजेश परमार ने किया एवं आभार गोविन्दराम पंथी ने माना। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी लक्ष्मण डोड़िया ने दी।
Post your comments