महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २२ मई ;अभी तक; श्री णमोकार महामंत्र साधना केंद्र ट्रस्ट बही पार्श्वनाथ चौपाटी के त्रैवार्षिक चुनाव निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट नरेंद्र कुमार गांधी व सहायक निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट नवीन कुमार कोठारी व एडवोकेट संजय गंगवाल के निर्देशन में संपन्न हुए।

ट्रस्ट सदस्यों के निर्वाचन के उपरांत ट्रस्ट के पदों पर मनोनयन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष श्री शांतिलाल बड़जात्या, उपाध्यक्ष सोहनलाल गंगवाल भीलवाड़ा व जंबूकुमार जैन नीमच, सचिव अशोक कुमार पाटनी पिपलियामंडी, सहसचिव कमल विनायका, कोषाध्यक्ष सनत कुमार सेठी व सह कोषाध्यक्ष हंसमुखलाल जैन को नियुक्त किया गया। अन्य पदों पर शीघ्र ही नियुक्तियां की जाएगी।
डॉ चंदा कोठारी ने बताया सर्वश्री डॉ मनसुखलाल गांधी, एड पवन कुमार अजमेरा, राजकुमार गोधा, भरत कुमार कोठारी, राजेश बड़जात्या, महावीर पाटनी, प्रदीप पहाड़िया, अशोक बड़जात्या, मधु गांधी, पदमा बड़जात्या, आदि ने नवनिर्वाचित सभी ट्रस्टीगण को पगड़ी व माला पहनाकर उनका स्वागत किया। ट्रस्ट अध्यक्ष शांतिलाल बड़जात्या ने निर्वाचन अधिकारियों का सम्मान किया। निर्वाचन टीम के श्री मनोज बड़जात्या, तन्मय कोठारी व अंकुर मिंडा का भी सम्मान किया गया।
समारोह में सभी नवनिर्वाचित ट्रस्टीगण को उपाध्यक्ष श्री जंबू कुमार जैन द्वारा क्षेत्र के प्रति निष्ठा व समर्पण के साथ कार्य करने की शपथ दिलाई गई। ट्रस्ट सचिव अशोक कुमार पाटनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।