महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ४ फरवरी ;अभी तक; श्री दिगम्बर जैन सीनियर सिटीजन सोश्यल ग्रुप सचिव श्री विनोद सिंहल के पूज्य पिताश्री स्व. श्री बापूलाल सिंहल की बारहवीं पुण्यतिथि के अवसर पर बस स्टैंड मन्दसौर स्थित श्री गोपालकृष्ण गोशाला में गो माता को हरी घास व विशिष्ट पशु आहार कराया गया।
प्रारंभ में स्व. श्री बापूलाल सिंहल के चित्र पर सभी सदस्यों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर विनयांजलि दी गई। तत्पश्चात् श्रीमती कांताबाई अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, ताराचंद अग्रवाल, सकल जैन समाज के अध्यक्ष श्री राजमल गर्ग का ग्रुप के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।
श्री दिगंबर जैन सीनियर सिटीजन ग्रुप के संरक्षक श्री राजेंद्र कियावत, संस्थापक अध्यक्ष श्री राजकुमार गोधा, सकल जैन समाज के अध्यक्ष श्री राजमल गर्ग, समाजसेवी श्री नंदकिशोर अग्रवाल श्री जितेंद्र दोशी, ग्रुप के अध्यक्ष श्री अजीत जी बंडी द्वारा पुण्य स्मरण कर सिंहल परिवार को इस पुनीत कार्य की अनुमोदना करते हुए बधाई दी गई
इस अवसर पर श्री दीपक भूता, सुधीर जैन, मानमल जैन, गोपी भाई अग्रवाल, प्रहलाद मिर्ची वाले, विक्रम दोशी, पं. अरविंद जैन व ग्रुप के पदाधिकारी व दम्पति सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन श्री कोमल प्रकाश जैन पंछी द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन सचिव श्री विनोद सिंहल द्वारा माना गया।