अरुण त्रिपाठी
रतलाम ३१ अगस्त ;अभी तक; कोरोना महामारी के मद्धैनजर जिला प्रशासन द्धारा गणेश विसर्जन दिनांक 01 सितम्बर 2020 को सार्वजनिक जगहो पर मूर्ति विसर्जन के समय भीड इकट्ठा ना हो इसके लिए अपने घरों मे या क्षेत्र के प्रमुख मंदिरो पर गणेश जी की मूर्ति विसर्जन का कंरे
श्री नित्य चिंताहरण गणपति मंदिर ट्रस्ट समिति द्धारा प्रशासन के सहयोग एवं क्षेत्र के भक्तों की भावना का ध्यान रखते हुए मंदिर पर गणेश जी की मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था की गई है, उक्त जानकारी मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष जनक नागल ने देते हुए बतलाया की गणेश विसर्जन हेतू भक्तो को इधर उधर भटकना ना पडे, और भगवान श्री की मूर्ति का अनादर ना हो, उसके लिए अनन्त चतुर्दशी दिनांक 01 सितम्बर 2020 मंगलवार को प्रातः 9 बजे से मंदिर पर मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था की जा गई है।
मूर्ति विसर्जन को आने वाले भक्तों से मंदिर समिति की अपील है की मंदिर पर मूर्ति रखने की ही सुविधा रहेगी, पूजा, आरती, प्रसादी आदि सब कार्य भक्तगण अपने घर से ही करके आवे, जिससे मंदिर पर भीड इकट्ठा ना हो
*श्री जनक नागल, सहित मंदिर समिति के श्री नरेन्द्र व्यास, नरेंद्र सिंह कंगारोत्र, सुभाष त्रिवेदी, सचिन सिंह देवडा, प्रकाश सेठीया, श्रीमती रत्ना पाल,श्रीमती सुमन नागल राहुल शर्मा एडवोकेट, पं अमित रावल, अमित सिंह देवडा, सुनिल सारस्वत, मुकेश व्यास, मुकेश त्रिवेदी, भावेश गुजराती मा., रुबल जैन, अभिजीत सिंह चौहान, मंगल सुराणा, सुधीर परमार, अशोक मेहता, भुवनेश सिंह राठौर, नरेंद्र सिंह चौहान, विरेन्द्र सिंह कंगारोत्र, महेन्द्र सिंह राठौर, प्रथम बैरागी, आकाश सिंह राठौर, विजेन्द्र सिंह राठौर, रवि भदौरिया, नितिन दैया, भूपेंद्र व्यास, ऋषभ जैन, राहुल पिपाडा, भावेश अंकुरसिंह देवडा, योगी तिवारी, मनीष सोंलकी, सोनु परिहार, निलेश चौहान, आयुष सिंह राठौर आदि की सभी भक्तो से अपील है l
Post your comments