अरुण त्रिपाठी
रतलाम २७ अगस्त ;अभी तक; पेलेस रोड स्थित श्री नित्य चिंताहरण गणपति मंदिर पर आरती मे आज दिनांक 27 अगस्त 2020 गुरुवार को विशेष रूप से प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री श्री हिम्मत कोठारी सा, बायो डीजल के चैयरमेन श्री रतन जांगिड़ विशेष रुप से उपस्थित थे .
इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष जनक नागल, सचिन सिंह देवडा, मुकेश व्यास, प. अमित रावल, मुकेश त्रिवेदी, मुकेश व्यास, भुवनेश सिंह राठौड़ प. प्रथम बैरागी, अमित देवडा, ऋषभ जैन, आदि द्धारा उपस्थित अतिथियो का भगवान श्री गणेश जी की तस्वीर भेट कर स्वागत कीया गयाl
इस अवसर पर मंदिर समिति द्धारा सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करते हुए, भक्तों के हाथो को सेनेटेराईज करा और मुंह पर मास्क लगा होने के बाद ही मंदिर मे आरती के लिए प्रवेश दिया गयाl
Post your comments