महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १२ नवंबर ;अभी तक; श्री प्रेम प्रकाश सेवा मण्डली के अध्यक्ष पुरूषोत्तम शिवानी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सिन्धी हिन्दू समाज कि प्रमुख धर्मपीठ श्री प्रेम प्रकाश पन्थ की स्थानीय शाखा श्री प्रेमप्रकाश आश्रम मंदसौर में दीपावली मिलन समारोह का दिव्य सत्संग एवं आपसी भाईचारा, प्रेम व नगर व देश में सुख, समृद्धि व व्यापार व्यवसाय में दिन दुनी रात चौगनी प्रगति की मंगल कामनाओं के पूर्ण हेतु ‘‘भगवान श्री लक्ष्मीनारायण’’ सतगुरूओ कि महाआरती दीपावली के दूसरे दिन याने 15 नवम्बर, रविवार को शाम 6 बजे की जावेगी।
शिवानी ने बताया कि भगवान श्री लक्ष्मी नारायण व सतगुरू टेऊँरामजी महाराज का सुन्दर स्वरूप का दिवान (झांकी) सजाकर भोग प्रसाद अर्पित किया जावेंगे। शिवानी में नगर के सिन्धी समाज व सनातन धर्मप्रेमी, श्रद्धालु, स्त्री, पुरूष व बच्चे अधिक से अधिक संख्या में श्री प्रेमप्रकाश आश्रम में पधारकर भगवान लक्ष्मीनारारण के दर्शन व आरति कर अपना जीवन कृतार्थ करने का कष्ट करे। ’
Post your comments