महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २२ जनवरी ;अभी तक ; श्री माहेश्वरी समाज मंदसौर के निर्वाचन माहेश्वरी विद्यालय में सम्पन्न हुई। जिसमें अध्यक्ष पद पर महेश सोमानी और सचिव पद पर श्री गोपालदास पंसारी निर्वाचित हुए।
निर्वाचन अधिकारी नवीन कुमार जैन (कोठारी) ने बताया कि श्री माहेश्वरी समाज के निर्वाचन में कुल 214 में से 182 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें से अध्यक्ष पद हेतु 1 मत और सचिव पद हेतु 2 मत निरस्त हुए। अध्यक्ष पद हेतु महेश सोमानी, महेन्द्र दुरग व सत्यनारायण सोमानी उम्मीदवार थे। सचिव पद हेतु गोपाल पंसारी व डॉ. मुकेश माहेश्वरी प्रत्याशी थे। इस प्रकार अध्यक्ष हेतु महेश सोमानी को सर्वाधिक 120 मत व सचिव गोपाल पसारी पद हेतु सर्वाधिक 107 मत मिले।