महावीर अग्रवाल
सोनगरी ७ मार्च ;अभी तक; वर्तमान में शिक्षा ही हथियार है हमें अपने बच्चों को शिक्षित बनाकर एक जिम्मेदार नागरिक बनाना है ताकि वह समाज व राष्ट्र की सेवा कर सके।

बैठक में प्रति पूर्णिमा को महाआरती करने की योजना बनाई गई।
जितेन्द्र गेहलोद के सेन समाज जिलाध्यक्ष बनने पर आयोजित महाआरती एवं स्वागत कार्यक्रम में जुझारलाल (पूर्व सरपंच), पर्वतसिंह, लालसिंह, ओमप्रकाश, रमेशसिंह, शांतिलाल सेन, बापूलाल सेन, रमेश सेन, श्याम सेन, राजू सेन, हीरालाल सेन, अम्बालाल सेन, महेश सेन, अशोक सेन सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी, सेन समाज के बन्धु एवं मातृशक्ति उपस्थित थी।
आभार बंशीलाल सेन (उपसरपंच) ग्राम सोनगरी ने व्यक्त किया।
जितेन्द्र गेहलोद के सेन समाज जिलाध्यक्ष बनने पर आयोजित महाआरती एवं स्वागत कार्यक्रम में जुझारलाल (पूर्व सरपंच), पर्वतसिंह, लालसिंह, ओमप्रकाश, रमेशसिंह, शांतिलाल सेन, बापूलाल सेन, रमेश सेन, श्याम सेन, राजू सेन, हीरालाल सेन, अम्बालाल सेन, महेश सेन, अशोक सेन सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी, सेन समाज के बन्धु एवं मातृशक्ति उपस्थित थी।
आभार बंशीलाल सेन (उपसरपंच) ग्राम सोनगरी ने व्यक्त किया।