महावीर अग्रवाल
मंदसौर ३ फरवरी ;अभी तक; मंदसौर नगर से 5 किमी की दूर खिलचीपुरा में स्थित प्राचीन एवं चमत्कारिक जैन तीर्थ श्री विघ्नहरा पार्श्वनाथ मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ध्वजारोहण का आयोजन 3 फरवरी शुक्रवार को संपन्न हुआ। जिसके लाभार्थी प्रतिवर्षानुसार स्व रूपचंदजी बदामबाई स्व श्री लक्ष्मीलालजी धींग की स्मृति में श्री जैन नमकीन परिवार, मंदसौर रहे। महान तपस्वी तप सम्राट पपू स्व आचार्य श्री नवरत्नसागर सूरिश्वरजी मसा एवं आचार्य श्री विश्वरत्नसागर जी मसा की पावन प्रेरणा एवं आशीर्वाद से गुरूवर्या पपू रत्नज्योति श्रीजी मसा की सुशिष्या शासन प्रभाविका पपू मोक्षज्योति श्रीजी मसा, पपू आदर्शज्योति श्रीजी मसा, पपू आशयज्योति श्रीजी मसा एवं पपू आर्यज्योति श्रीजी मसा की पावन निश्रा में आयोजन संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरूआत प्रातः 8.30 बजे सत्तर भेदी पूजन के साथ हुआ। प्रातः 9.30 बजे वार्षिक चढावे भी बोले गये जिनमें भी श्रावक श्राविकाओं ने बढ चढकर लाभ लिया। जिसके पश्चात् प्रातः 10.30 बजे शुभ मुहूर्त में ध्वजारोहण का आयोजन किया गया। समस्त कार्यक्रम विधिकारक प्रवीण चौरडिया द्वारा संपन्न करवायें गये। कार्यक्रम के अंत में सभी महानुभावों का स्वामीवात्सल्य भी हुआ।
इस अवसर पर मंदसौर के वरिष्ठ विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, शासकीय महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष नरेश चंदवानी, युवा भाजपा नेता डॉ भानुप्रताप सिसौदिया, भाजपा प्रदेश महामंत्री धीरज पाटीदार, पार्षद श्रीमती भारती पाटीदार लाभार्थी परिवार के संदीप धींग, दिलीप संघवी, शरद धींग, सीए प्रतिक डोसी, दिपक जैन, अनिल धींग, अनिल जैन फोटोकॉपी पंकज जैन, आशीष जैन, रोमेश शर्मा, विशाल पालीवाल, लोकेश जैन, महेश जैन तहलका, बलवंत फांफरिया, विकास पामेचा पिन्चू, राकेश दुग्गढ, विनोद कुकडा, राकेश सुराणा, जितु जैन, अंकुश जैन, पंकज जैन अर्पित डोसी, कैलाश कर्नावट, सीए योगेन्द्र जैन, अर्पित ओसवाल, अर्पित नाहटा, पिंकेश जैन, हिंमाशु जैन, संजय भाटी, उमेन्द्र जैन सहित बडी संख्या में महिला पुरूष उपस्थित थे।