अरुण त्रिपाठी
रतलाम १७ सितम्बर ;अभी तक; दिनांक 17 सितम्बर 2020 गुरुवार को श्री विश्वकर्मा मंदिर नाहरपुरा रतलाम पर *दोपहर 12 बजे सृष्टि के रचियता भगवान श्री विश्वकर्मा जी का पुजन, अभिषेक, प्रसादी चढाकर, शांति पाठ, स्वस्ति वाचन,संकल्प और सभी का कल्याण हो, सभी की मनोकामना पूर्ण हो, सभी स्वास्थ् और निरोगी रंहे और सभी को आजीविका प्रदान कंरे,व्यापार मे वृद्धि मिले तथा विश्व व्यापी कोरोना महामारी से सभी की रक्षा और सभी का कल्याण हो की प्रार्थना कर आरती का आयोजन किया गया।

श्री विश्वकर्मा पुजन दिवस (इन्जीनियर डे) पर भगवान श्री विश्वकर्मा जी का पुजन
कोऱोना महामारी के चलते न्यूनतम मंदिर ट्रस्ट एवं वरिष्ठ समाज जनो की उपस्थिति मे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजन कीया गया, पं. भुपेन्द्र जी जोशी के द्धारा पुजन, अभिषेक और आरती करवाई गईl
इस अवसर पर जांगिड ब्राह्मण समाज, अध्यक्ष जनक नागल, नवयुवक मंडल अध्यक्ष रवि वंडेला, कोषाध्यक्ष राजेश चवलारेड, मनोहर भाणनेचा, राजेश नागल(पप्पी) जितेंद्र बामनिया, विरेन्द्र वंडेला, सुरेश लतारा, चेतन लाखा (बडा,) नितेश वंडेला, यश दायमा, प्रविण नागल, चेतन लाखा (छोटा)राहुल शर्मा एडवोकेट, बबलु यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Post your comments