महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २६ मई ;अभी तक; दिगंबर जैन हूमड समाज द्वारा श्रुत पंचमी का त्यौहार बंडी जी के बाग में धूमधाम से मनाया गया । ज्ञातव्य है कि आज से 132 वर्ष पूर्व इसी दिन बंडी जी के बाग की स्थापना की गई थी एवं इसी दिन षट् खंडागम प्रथम ग्रंथ के रूप में लिखा गया। इस अवसर पर प्रातः श्रीजी का अभिषेक एवं शांति धारा की गई इसका लाभ रमेश पंचोली परिवार को प्राप्त हुआ।
