विजय सिंह सीधी से
सीधी, १२ मार्च ;अभी तक; जिले के संजय टाइगर रिजर्व अंतर्गत टमसार बफर जोन के ग्राम करहिया में गत 9 मार्च से लापता मादा बाघिन टी- 32 का शव बरामद किया गया है। उसे गोपद नदी के रेत में दफन किया गया था।


शव के पोस्टमार्टम हेतु पन्ना टाईगर रिजर्व से विशेषज्ञ बुलाये गये हैं।