संतरा से भरी पिकअप पलटी, अमानगंज सिमरिया बाईपास के पास का मामला

10:07 pm or March 18, 2023

दीपक शर्मा
पन्ना १८ मार्च ;अभी तक; पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अमानगंज सिमरिया मुख्य सड़क मार्ग बाईपास के पास सड़क दुर्घटना सामने आई। जहां संतरों से भरी चार पहिया पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क किनारे जा गिरी। जिससे पिकअप में भरे फल संतरे पूरी तरह से बिखर गए। वह तो गनीमत रही की इस सड़क दुर्घटना में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई है। वाहन चालक को हल्का चोटिल बताया जा रहा है।

                       गौरतलब हो की पिकअप सिमरिया से अमानगंज की ओर आ रही थी जहाँ मुख्य सडक मार्ग बाईपास के पास मोड़ मे क्रॉसिंग और ओवरटक करने के चक्कर मे अन्यत्रित होकर पिकअप पलट गई। बताया जाता है कि उक्त पिकअप विदिशा से संतरा लेकर पन्ना आ रही थी।