दीपक शर्मा
पन्ना ४ फरवरी ;अभी तक;
शासन के निर्देशानुसार रविवार, 5 फरवरी को संत रविदास जयंती के अवसर पर जिला पंचायत सहित जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला कलेक्टर द्वारा सभी एसडीएम और जनपद पंचायत सीईओ को कार्यक्रम आयोजन के संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। संत रविदास की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।
शासन के निर्देशानुसार रविवार, 5 फरवरी को संत रविदास जयंती के अवसर पर जिला पंचायत सहित जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला कलेक्टर द्वारा सभी एसडीएम और जनपद पंचायत सीईओ को कार्यक्रम आयोजन के संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। संत रविदास की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।
अनुसूचित जाति विभाग द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार की अनुसूचित जाति वर्ग की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। अनुसूचित जाति-जनजाति विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र भी बनाए जाएंगे। इसके अलावा अनुसूचित वर्ग के लिए संचालित योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जाएगा। ग्राम पंचायत स्तर तक समारोहपूर्वक कार्यक्रम आयोजन के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जनप्रतिनिधि और प्रबुद्ध नागरिकों को आमंत्रित करने के लिए भी कहा गया है।