महावीर अग्रवाल
मन्दसौर 14 जनवरी ;;अभी तक; श्री प्रेम प्रकाश संत मण्डल के संत शिरोमणी, उदारचित्त, निर्लेप, निर्द्वन्द्व श्रद्धेय परम् पूज्य संत श्री जयदेवजी महाराज नश्वर देह का परित्याग कर 13 जनवरी, बुधवार को प्रातः ब्रह्ममुहूर्त में प्रेमप्रकाश मण्डलाचार्य मंगलमूर्ति, पूज्य सतगुरू स्वामी टेऊँरामजी महाराज के दिव्य श्री चरणों में विलीन हो गए। आपका अंतिम संस्कार पूज्य गुरूवर स्वामी श्री भगतप्रकाशजी महाराज के सानिध्य में पूर्ण वैदिक विधि विधान से नई दिल्ली में सम्पन्न हुआ।
उक्त जानकारी देते हुए श्री प्रेमप्रकाश सेवा मण्डली के अध्यक्ष पुरुषोत्तम शिवानी ने बताया कि ब्रह्मलीन श्रद्धेय पूज्य स्वामी श्री जयदेवजी महाराज श्रद्धासुमन अर्पित करने हेतु श्री प्रेमप्रकाश आश्रम मंदसौर में शनिवार, 16 जनवरी, शनिवार को दोपहर 3 से 4 बजे तक चलित पुष्पांजली का आयोजन रखा गया है। सिन्धी समाज, श्रद्धालुण, दर्शन कर पुष्पांजली अर्पित करते हुए चलते जायेंगे। श्री शिवानी ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे कोविड-19 नियमों व सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क लगाकर उपस्थित होवे।
Post your comments