महावीर अग्रवाल
मंदसौर 23 सितंबर ;अभी तक; मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना अंतर्गत अनुग्रह सहायता राशि वितरण का आपका संबल आपकी सरकार कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान आज जिले के 181 प्रकरणों में तीन करोड़ की सहायता राशि हितग्राहियों को प्रदान की गई। इस तरह से पूरे प्रदेश में 80 करोड़ की सहायता राशि संबल योजना के माध्यम से सरकार के द्वारा प्रदान की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योजना अंतर्गत सहायता राशि वितरण के बाद हितग्राहियों से सीधा संवाद भी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किया गया। जिसमें मंदसौर जिले के दो हितग्राही जिसमें लीलाबाई एवं श्यामू बाई से मुख्यमंत्री ने सीधे बात की तथा मुख्यमंत्री के लाइव प्रोग्राम को सभी के द्वारा देखा पर सुना गया।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती प्रियंका मुकेश गिरी गोस्वामी द्वारा कहा गया कि सम्बल योजना लोगों के लिए बहुत ही सार्थक योजना है। इस योजना में लोगों को संबल प्रदान किया है। जिसको पुनः शुरू किया गया है। सरकार ने जनता को सीधा समझा एवं जाना है। उसी आधार पर जनता को लाभ भी दिया है। उन्होंने विशेष तौर पर लोगों को कहा है कि सभी लोग जागरूक रहें एवं ऐसी योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। जो सबसे पीछे हैं उसकी सबसे अधिक चिंता है सरकार को। उन्होंने कहा है कि संबल योजना के माध्यम से सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख व दुर्घटना मृत्यु होने पर 4 लाख। स्थायी अपंगता होने पर 2 लाख, आंशिक अपंगता होने पर 1 लाख एवं अंत्येष्टि के लिए 5 हजार की सहायता प्रदान की जाती है। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्री राम कोटवानी, श्री बंसी लाल गुर्जर, सीईओ जिला पंचायत श्री ऋषव गुप्ता, श्री दिलीप सिंह मंडलोई, जिला श्रम अधिकारी श्री प्रकाश डोडवे, जिलाधिकारी, कर्मचारी, हितग्राही एवं पत्रकार मौजूद थे।
Post your comments