सौरभ तिवारी
होशंगाबाद १९ अक्टूबर ;अभी तक; संभागीय अधिकारी लंबित प्रकरणों का समयसीमा में निराकरण करें यह निर्देश आयुक्त कार्यालय में आयोजित संभागीय समयसीमा की बैठक में अपर आयुक्त नर्मदापुरम् संभाग आशकृत तिवारी ने दिए।
बैठक मे अपर आयुक्त श्री तिवारी ने समयसीमा पत्रो एवं अन्य महत्वपूर्ण मुद्दो की विभागवार समीक्षा की। श्री तिवारी ने विभिन्न विभागों के संभागीय अधिकारियों से कहा कि वे सर्वप्रथम यह सुनिश्चित करें कि विभाग से संबंधित जो भी समयसीमा पत्र एवं महत्वपूर्ण पत्र लंबित है उनका समयसीमा में निराकरण कराएं। शासन के महत्वपूर्ण समसामयिक निर्देशों एवं फ्लेगशिप योजनाओं की प्रगति की सतत् समीक्षा की जाए एवं योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कराएं। विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में शासन के निर्देशानुसार प्रशासकीय एवं वित्तीय प्रबंधन की ओर विशेष ध्यान दिया जाए। अपर आयुक्त श्री तिवारी ने संभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्वयं के शासकीय कार्यालय एवं अधीनस्थ जिला स्तरीय / तहसील / जनपद स्तरीय कार्यालयों का समय समय पर आकस्मिक निरीक्षण करें तथा निरीक्षण के दौरान यदि कमियां पाई जाती है तो उनमें सुधार लाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें तथा की गई कार्यवाही से अवगत कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने स्थापना संबंधी विभिन्न बिन्दुओं यथा शासकीय सेवको के पेंशन,विभागीय जांच, अनुकंपा नियुक्ति एवं अन्य स्थापना संबंधी मुद्दो की सतत् समीक्षा करनें एवं लंबित प्रकरणों में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि ईओडब्ल्यू, लोकायुक्त या शासन की अन्य ऐेजेन्सियो संबंधित कोई जांच प्रकरण या उनके न्यायालयीन प्रकरण लंबित है तो, समय सीमा में अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। बैठक में विभिन्न विभागों के संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Post your comments